जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला भोकतानडीह के पास का है, जहां तीन से पांच अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।जानकारी के अनुसार, पीड़ित लियाकत अंसारी (32 वर्ष), ग्राम बिछियापहाड़ी, पोस्ट-कालाझर, थाना काठीकुंड निवासी, 8 सितंबर की रात लगभग 8:15 बजे अपनी ससुराल रांगा से घर लौट रहे थे। भोकतानडीह के समीप पहुंचते ही उनकी मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाची आरटीआर 160, रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 04 आर 7006) को अपराधियों ने सड़क पर बांस लगाकर रोक लिया।
जैसे ही लियाकत ने गाड़ी रोका, तीनों अपराधी वहां पहुंच गए और धमकी देते हुए बोले—"गाड़ी से उतरो और जो कुछ है, सब दे दो।" इसी दौरान एक अपराधी ने उनके जेब से वीवो टी3 प्रो मोबाइल फोन छीन लिया। जब लियाकत ने विरोध किया तो अपराधियों ने डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधी उन्हें सड़क से धकेलकर नीचे गिरा दिए और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इनमें से एक अपराधी शिकारीपाड़ा की ओर भागा, जबकि दो अन्य भोकतानडीह की तरफ निकल गए।
घटना के बाद पीड़ित ने शिकारीपाड़ा थाना पहुंचकर आवेदन दिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी से पूछने पर कहा गया की मामले की कार्रवाई की जा रही है लेकिन सवाल यह है 8 दिन होने के बाद भी बाईक चोरों का प्रशासन को एक भी सुराग़ नहीं मिला है ,पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी अपराधी सड़क पर बांस या अन्य बाधाएं लगाकर राहगीरों को रोककर लूटपाट की वारदातें अंजाम देते रहे हैं। उस इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय यात्रा करना अब असुरक्षित हो गया है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें